पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली की जान का बदला लेते हुए 7 मई, 2025 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और पंजाब प्रांत में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया। बता दें, पहलगाम में हुए आतंकी हमले भारतीय सेना ने बुधवार तड़के 1:44 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। ये ऑपरेशन एयरफोर्स, नेवी और आर्मी, तीनों सेनाओं की साझी कार्रवाई थी। बता दें, देश और दुनिया में इस ऑपरेशन की चर्चा हो रही है।
वहीं कनाडा और यूनाइटेड किंगडम ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे पर भारतीय हवाई हमलों के बाद भारत के लिए यात्रा सलाह जारी की है। सलाह में अप्रत्याशित सुरक्षा स्थितियों, आतंकवाद के खतरे और हवाई यात्रा और आवश्यक सेवाओं में संभावित व्यवधान की चेतावनी दी गई है।
कनाडा ने अपने नागरिकों से आतंकवादी हमलों के जोखिम के कारण पूरे भारत में अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। कनाडा सरकार ने उग्रवाद और आतंकवाद के मौजूदा खतरों के कारण विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर (लद्दाख को छोड़कर) के केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा न करने की सलाह दी है। एडवाइजरी में पाकिस्तान की सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर लगने वाले गुजरात, पंजाब और राजस्थान की जगहों पर भी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है।
बता दें, कनाडा सरकार ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों असम और मणिपुर में, आतंकवाद और उग्रवाद के जोखिम के कारण कनाडाई नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। बेंगलुरु, चंडीगढ़ और मुंबई में व्यक्तिगत रूप से कांसुलर सेवाओं (consular services) के अस्थायी रूप से निलंबन की घोषणा की गई है।
इस एडवाइजरी में भारत में कनाडा विरोधी भावना को भी उजागर किया गया है, तथा संभावित प्रदर्शनों और सोशल मीडिया द्वारा संचालित उत्पीड़न की चेतावनी दी गई है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले कनाडाई लोगों को सलाह दी जाती है कि वे भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों से बचें और हमेशा समूहों में या विश्वसनीय लोगों के साथ यात्रा करें।
यू.के. ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
यू.के. के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ब्रिटिश नागरिकों को भारत से आने-जाने वाली उड़ानों में संभावित व्यवधान की चेतावनी दी है और उन्हें सलाह दी है कि वे अपडेट के लिए सीधे एयरलाइनों से संपर्क करें।
भारत ने किया आतंकी नेटवर्क का खात्मा
इस ऑपरेशन में जो टारगेट थे, उनमें शामिल थे, लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय मुरिदके और जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर. ये दोनों संगठन भारत में दर्जनों आतंकी हमलों में शामिल रहे हैं, जिनमें मुंबई हमला और पुलवामा जैसी घटनाएं शामिल हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login