ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

‘गोबर फेंकने वाले भारतीय त्योहार’ के वीडियो पर अमेरिकी यूट्यूबर को करना पड़ रहा है नस्लभेद का सामना

यह डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब पर 10 घंटे से भी कम समय में 10 लाख व्यूज हासिल कर चुकी है।

टायलर ओलिवेरा कर्नाटक के गोरेहब्बा उत्सव में भाग लेते हुए / Tyler Oliveira via X

अमेरिकी यूट्यूबर टायलर ओलिवेरा का वीडियो इनसाइड इंडियाज पूप-थ्रोइंग फेस्टिवल यूट्यूब पर पोस्ट किए जाने के 10 घंटे के भीतर 10 लाख से अधिक व्यूज पार कर गया। हालांकि वीडियो के सामने आते ही उन पर नस्लभेद और भारत की छवि खराब करने के आरोप लगने लगे।

ओलिवेरा ने कर्नाटक के गुमटापुरा गांव में मनाए जाने वाले गोरहब्बा उत्सव पर यह डॉक्यूमेंट्री बनाई है। यह त्योहार दिवाली के अगले दिन बली पद्यामी नाम से मनाया जाता है और बीरेश्वर स्वामी की भक्ति से जुड़ा है। इसमें गोबर फेंकने की परंपरा को एकता, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

ओलिवेरा ने अक्टूबर 2025 में इस फेस्टिवल की एक झलक पोस्ट की थी जिसके बाद से उन्हें भारी विरोध, नस्लभेदी टिप्पणियों और जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ा। इसी वजह से उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वह यह वीडियो रिलीज नहीं करेंगे।

लेकिन 9 अक्टूबर को,उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा कि भारत का गोबर फेंकने वाला त्योहार अब लाइव है! अमेरिकी आतंकियों से समझौता नहीं करते। तुम मुझे धमका सकते हो, परेशान कर सकते हो या मार भी सकते हो लेकिन मैं नहीं रुकूंगा। मैं अजेय हूं और सच्चाई के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा।

हालांकि वीडियो पोस्ट होते ही X प्लेटफॉर्म ने इसे Age Restricted कर दिया, जबकि ओलिवेरा और उनकी टीम ने इस पर आपत्ति जताई।

अब इंटरनेट पर बहस छिड़ी हुई है। एक ओर कुछ लोग ओलिवेरा को फ्री स्पीच का प्रतीक बता रहे हैंजबकि दूसरी ओर कई यूजर्स उन्हें भारतीय संस्कृति का अपमान करने और नस्लभेदी रवैये के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

हालांकि विवाद ने वीडियो की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है। यह डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब पर 10 घंटे से भी कम समय में 10 लाख व्यूज हासिल कर चुकी है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video