ADVERTISEMENTs

काश पटेल ने X पर की एंट्री, FBI डायरेक्टर नॉमिनेट होने पर एलन मस्क ने दी बधाई

काश पटेल ने X पर "Hello @X" लिखकर अपनी एंट्री की। इस पर X के मालिक एलन मस्क ने जवाब दिया। मस्क ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'FPI की कमान संभालने के लिए नॉमिनेट होने पर बधाई।' 

भारतीय-अमेरिकी काश पटेल / @Kash_Patel

अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा FBI डायरेक्टर नियुक्त किए जाने के बाद भारतीय-अमेरिकी काश पटेल ने X पर "Hello @X" लिखकर अपनी एंट्री की। इस पर X के मालिक एलन मस्क ने जवाब दिया। मस्क ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'FPI की कमान संभालने के लिए नॉमिनेट होने पर बधाई।' 

 

 

ट्रम्प ने अपने Truth Social पर पटेल की तारीफ करते हुए उन्हें 'अमेरिका फर्स्ट का फाइटर' बताया। उन्होंने पटेल के करियर की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक ऐसे होशियार वकील और जांचकर्ता हैं, जो भ्रष्टाचार उजागर करने, इंसाफ स्थापित करने और देश की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध हैं। 

काश पटेल एक भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी के तौर पर काम किया था। ट्रम्प ने उन्हें FBI का डायरेक्टर बनाने की घोषणा की है। पटेल ट्रम्प के एजेंडे का विरोध करने वाले कर्मचारियों को निकालने की वकालत कर चुके हैं। 

Comments

Related