ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ट्रम्प सरकार में इस भारतीय-अमेरिकी को मिल सकता है अहम पद, संवारेंगे लोगों की सेहत

रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टैनफोर्ड से प्रशिक्षित फिजिशियन और अर्थशास्त्री जय भट्टाचार्य ने हाल ही में रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर से मुलाकात की थी।

एनआईएच डायरेक्टर के रूप में जय भट्टाचार्य पसंदीदा उम्मीदवारों में से एक माने जा रहे हैं।  / Representative Image / Stanford/Wikipedia

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कैबिनेट में एक और भारतीय अमेरिकी को अहम पद मिलने की संभावना है। खबरों में दावा किया गया है कि जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) का निदेशक बनाया जा सकता है। 

वाशिंगटन पोस्ट ने घटनाक्रम से परिचित तीन लोगों का हवाला देते हुए बताया है कि एनआईएच डायरेक्टर के रूप में जय भट्टाचार्य पसंदीदा उम्मीदवारों में से एक माने जा रहे हैं। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टैनफोर्ड से प्रशिक्षित फिजिशियन और अर्थशास्त्री जय भट्टाचार्य ने हाल ही में रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर से मुलाकात की थी। उन्हें ट्रम्प ने एचएचएस का नेतृत्व करने के लिए चुना है। निर्वाचित राष्ट्रपति एनआईएच को ओवरहाल करने के उनके विचारों से प्रभावित हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि जय भट्टाचार्य ने एजेंसी का फोकस नई इनोवेटिव रिसर्च पर कर्मचारियों की संख्या घटाने पर करने का आह्वान किया है। वह एजेंसी में लंबे समय से सेवाएं दे रहे अधिकारियों का प्रभाव कम करने पर भी जोर देते रहे हैं। 

ट्रम्प ने इस महीने की शुरुआत में केनेडी को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग का नेतृत्व करने के लिए चुना था। यही अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी है जो एनआईएच और अन्य स्वास्थ्य एजेंसियों की जिम्मेदारी संभालती करती है।

Comments

Related