ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट: फाइनल में भारत को हराकर बेल्जियम पहली बार विजेता

छह राष्ट्रों के इस प्रतिष्ठित आमंत्रण टूर्नामेंट में बेल्जियम एकमात्र ऐसी टीम रही जिसने कोई मैच नहीं हारा।

फाइनल में भारत ने बेल्जियम के हाथों हार झेली। / Hockey India

रविवार को मलेशिया के इपोह में खेले गए सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को एक बार फिर आखिरी कदम पर हार का सामना करना पड़ा। थिबो स्टॉकब्रोक्स के शुरुआती दूसरे हाफ में किए गए गोल ने बेल्जियम को 1-0 से जीत दिलाई और भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। यह एक सप्ताह में भारत की बेल्जियम के हाथों दूसरी हार रही।

बेल्जियम रहा टूर्नामेंट का एकमात्र अपराजित दल
छह राष्ट्रों के इस प्रतिष्ठित आमंत्रण टूर्नामेंट में बेल्जियम एकमात्र ऐसी टीम रही जिसने कोई मैच नहीं हारा। केवल कनाडा के खिलाफ एक मुकाबला ड्रॉ रहा, बाकी सभी मैचों में उसने जीत दर्ज की। कनाडा ने कोरिया को हराकर पाँचवाँ स्थान हासिल किया और मेजबान मलेशिया को हराकर न्यूजीलैंड ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

यह भी पढ़ें- भारत और ऑस्ट्रेलिया ने प्रवासी शिक्षाविदों के लिए शुरू किया नया मंच

फाइनल में भारत का संघर्ष
उत्साह और रोमांच से भरे इस फाइनल में भारत और बेल्जियम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। शनिवार को कनाडा पर 14-3 की बड़ी जीत के बाद उतरे भारतीय खिलाड़ी फाइनल में अपनी पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा सके। भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन जुगराज सिंह, अमित रोहिदास और संजय में से कोई भी बेल्जियम की मजबूत डिफेंस को नहीं भेद सका। इससे पहले लीग चरण में भी भारत को बेल्जियम से 3-2 से हार मिली थी।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related