ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

सैक्रोमेंटो के शिक्षा जगत में सुमिति मेहता को नया मुकाम, इस स्कूल के ट्रस्टी बोर्ड में शामिल

सुमिति मेहता कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित नैटोमास यूनिफाइड स्कूल के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में चुनी जाने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला हैं।

सुमिति मेहता को सेक्रामेंटो की सीनेटर एंजेलिक एशबी ने शपथ दिलाई। / Courtesy Photo

सुमिति मेहता को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित नैटोमास यूनिफाइड स्कूल के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में चुना गया है। इस पद के लिए चुनी जाने वाली वह भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला हैं। उन्हें राज्य की सीनेटर एंजेलिक एशबी ने शपथ दिलाई।

भारत में पली-बढ़ी सुमिति मेहता 2007 में अपने पति के साथ अमेरिका आकर बस गई थीं। वह 2009 से नैटोमास कम्युनिटी की सक्रिय सदस्य रही हैं और वंचित छात्रों की मदद करने के लिए उनके माता-पिता तथा जिला प्रशासन, शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ सहयोग कर रही हैं।

सुमिति मेहता ने इस अवसर पर कहा कि एक आप्रवासी मां और अश्वेत महिला होने के नाते मैं अभिभावकों की समस्याओं को अच्छी तरह समझती हूं। उन्हें अपने बच्चों की जरूरतों को लिए पुरजोर आवाज उठानी चाहिए। मैं भी पहले आम पैरेंट्स की तरह थी, लेकिन मैंने खुद को समुदाय की आवाज बनाया। यह सब समर्पण से ही संभव हो सका है।

शिक्षा और सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पित मेहता एनपी3 स्कूल, नॉर्थ नैटोमास JIBE और राष्ट्रीय महिला राजनीतिक कॉकस (NWPC-SAC) की बोर्ड मेंबर भी रही हैं। उन्होंने सैक्रामेंटो पार्क के शहर व मनोरंजन आयुक्त के यहां भी सेवाएं दी हैं। 

सुमिति मेहता ने नैटोमास यूनिफाइड स्कूल की कई समितियों में भी कार्य किया है जिसमें कम्युनिटी एंगेजमेंट इनिशिएटिव, स्कूल साइट काउंसिल, पैरेंट एडवाइजरी कमेटी और सिटीजन बॉन्ड ओवरसाइट कमेटी फॉर मेजर्स जे एंड एल शामिल हैं।

वह रीडिंग पार्टनर्स ट्यूटर के रूप में एबीसी 10 डिजिटल सीरीज 'मॉम्स एक्सप्लेन ऑल' और 'थ्री मॉम्स एंड ए डैड' में भी योगदान दे चुकी हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चों के लिए आर्ट क्लब, शतरंज क्लब और हैंडराइटिंग क्लब आदि का भी आयोजन करती रही हैं।
 

Comments

Related