ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

सुदर्शन मंडयम बने बाउंटियस के सीईओ, एआई ट्रांसफॉर्मेशन पर करेंगे फोकस

सुदर्शन मंडयम नई भूमिका में कंपनी की स्ट्रैटेजिक ग्रोथ को विस्तार देंगे, क्लाइंट पार्टनरशिप को मजबूत करेंगे।

सुदर्शन मंडयम इससे पहले बाउंटियस अमेरिकास के प्रेसिडेंट थे। / Courtesy image

शिकागो की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंसल्टेंसी कंपनी बाउंटियस ने सुदर्शन मंडयम को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। वह 1 अप्रैल 2025 से यह पद संभालेंगे।  

सुदर्शन मंडयम नई भूमिका में कंपनी की स्ट्रैटेजिक ग्रोथ को विस्तार देंगे, क्लाइंट पार्टनरशिप को मजबूत करेंगे और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे। 

ये भी देखें - डॉ. अपर्णा हेगड़े: महिलाओं की दुनिया बदलने वाली चेंजमेकर

मंडयम इससे पहले बाउंटियस अमेरिकास के प्रेसिडेंट थे। उन्हें अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया-पैसिफिक क्षेत्रों में व्यापक ग्लोबल लीडरशिप का अनुभव है।  

बाउंटियस में शामिल होने से पहले उन्होंने कॉग्निजेंट, इंफोसिस, एलएंडटी इन्फोटेक, जेपी मॉर्गन और सिटी जैसी कंपनियों में सीनियर भूमिकाएं निभाई हैं। 

मंडयम ने कहा कि बाउंटियस की अगुआई करना मेरे लिए सम्मान की बात है। जब एआई और डिजिटल टेक्नोलॉजी हर इंडस्ट्री को बदल रही है, ऐसे समय में हमारी कंपनी अपने क्लाइंट्स को स्ट्रैटेजी, एक्सपीरियंस इनोवेशन और एआई ड्रिवेन एक्जीक्यूशन के जरिए तेजी से ट्रांसफॉर्म करने में मदद कर रही है। 

बाउंटियस बोर्ड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रसाद चिंतामनेनी ने कहा कि कंपनी मंडयम के नेतृत्व में एआई ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस करेगी ताकि हमारे क्लाइंट्स इस एआई दुनिया में स्मार्ट तरीके से प्रतिस्पर्धा कर सकें।

मंडयम ने बाउंटियस के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ कीथ श्वार्ट्ज और एकोलाइट डिजिटल की संस्थापक व पूर्व सीईओ लीला काज़ा की जगह ली है। श्वार्ट्ज और काज़ा पिछले 14 महीनों से संयुक्त रूप से कंपनी की कमान संभाल रहे थे। अब वे बोर्ड के वाइस चेयरमैन के रूप में कार्य करेंगे।  

श्वार्ट्ज ने कहा कि सुदर्शन का नेतृत्व स्पष्ट और उद्देश्यपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि उनकी अगुआई में बाउंटियस प्रमुख कंपनियों के लिए पसंदीदा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर बनी रहेगी। 

Comments

Related