ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

बिट्स पिलानी से पढ़े आशीष सक्सेना को जनरल मिल्स ने दी ये अहम जिम्मेदारी

आशीष सक्सेना इससे पहले गैप इंक में मुख्य विकास अधिकारी थे। उन्होंने बेस्ट बाय हेल्थ, कॉक्स कम्युनिकेशंस और टाइम वार्नर केबल में भी अहम पदों पर कार्य किया है।

आशीष सक्सेना ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए किया है। / Image – General Mills

मिनियापोलिस स्थित फूड मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी जनरल मिल्स ने आशीष सक्सेना को चीफ स्ट्रैटिजी एंड ग्रोथ ऑफिसर के रूप में नियुक्त करने का ऐलान किया है। आशीष की नियुक्ति 26 अगस्त से प्रभावी होगी। 

नई भूमिका में आशीष के ऊपर कंपनी की रणनीतिक योजनाएं और विकास के लिए दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करने  की जिम्मेदारी होगी। सक्सेना ने डाना मैकनाब की जगह ली है, जिन्हें हाल ही में उत्तरी अमेरिका रिटेल का ग्रुप प्रेसिडेंट बनाया गया है। चेयरमैन और सीईओ जेफ हरमेनिंग ने कहा कि मैं जनरल मिल्स में आशीष का स्वागत करने के लिए रोमांचित हूं। अपने करियर के दौरान आशीष ने विभिन्न उद्योगों में तरक्की के लिए मजबूत इच्छा शक्ति दिखाई है। 

उन्होंने आगे कहा कि हम अपने ब्रांडों को मजबूत करने, इनोवेशन करने और वर्तमान परिवारों के लिए अपने पोर्टफोलियो अपडेट करने पर फोकस करते हैं। मुझे विश्वास है कि आशीष हमारे मुख्य ब्रांडों के प्रति उपभोक्ताओं की वफादारी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

आशीष सक्सेना इससे पहले गैप इंक में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे। इस भूमिका में संचालन, प्रौद्योगिकी एवं विकास संबंधी रणनीतियों की जिम्मेदारी संभालते थे। उन्होंने बेस्ट बाय हेल्थ के प्रेसिडेंट, बेस्ट बाय कंपनी में मुख्य रणनीतिक विकास अधिकारी के अलावा कॉक्स कम्युनिकेशंस में मुख्य रणनीति अधिकारी और टाइम वार्नर केबल में उप मुख्य रणनीति अधिकारी जैसे अहम पदों पर भी कार्य किया है।

आशीष ने भारत के बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी (बिट्स पिलानी) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली है और दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए किया है। वह उपभोक्ता प्रौद्योगिकी फोरम (सीईएस) के उद्योग सलाहकार बोर्ड में और मिनियापोलिस मिनेसोटा में वॉकर आर्ट सेंटर के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
 
 

Comments

Related