ADVERTISEMENTs

डॉ. नवनीत बोड्डू होंगे रोब्लेस बायोस्यूटिक्स कंपनी के नए सलाहकार

डॉ. बोड्डू पिछले 30 साल से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वे दर्द और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं के इलाज में माहिर हैं।

डॉ. नवनीत बोड्डू / Image: vanced Pain & Regenerative Specialist website

कैलिफोर्निया की त्वचा से जुड़ी बीमारियों पर काम करने वाली कंपनी रोब्लेस बायोस्यूटिक्स ने डॉ. नवनीत बोड्डू को अपने सलाहकार बोर्ड में शामिल किया है।

डॉ. बोड्डू पिछले 30 साल से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वे दर्द और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं के इलाज में माहिर हैं। फिलहाल वे कैलिफोर्निया के ओशंसाइड शहर में एडवांस्ड पेन एंड रेजेनरेटिव स्पेशलिस्ट नाम की क्लिनिक चला रहे हैं।

उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, डेविस से दर्द चिकित्सा में और लोमा लिंडा यूनिवर्सिटी से बेहोशी चिकित्सा (एनेस्थिसियोलॉजी) में पढ़ाई की है।

कंपनी की सीईओ मारिया रोब्लेस ने कहा, डॉ. बोड्डू का अनुभव और इलाज का तरीका हमारे विजन से बिल्कुल मेल खाता है। उनकी जानकारी हमारे प्रोडक्ट को और बेहतर बनाने में मदद करेगी। डॉ. बोड्डू बिना ऑपरेशन के रीढ़ और जोड़ों के दर्द का इलाज करने के लिए स्टेम सेल थेरेपी और पीआरपी इंजेक्शन जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।

नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने कहा, ग्लोसैल और कंपनी की रिसर्च काफी प्रभावशाली है। मैं ऐसे समय में टीम से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं। उनका मानना है कि आने वाले समय में यह तकनीक लोगों को बिना बड़े ऑपरेशन के स्वस्थ और आत्मविश्वास से भरी जिंदगी जीने का मौका देगी।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video