ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अश्लील तस्वीरें भेजने का मामला: भारतीय मूल का शख्स गिरफ्तार

अटॉर्नी कार्यालय और कानून प्रवर्तन सहयोगियों के प्रयासों के अलावा FBI के सहयोग से यह यह कार्रवाई की गई।

Representative image / Pexels

न्यू जर्सी में नाबालिग लड़की को अश्लील तस्वीर भेजने के मामले में भारतीय मूल माहिर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चौधरी की उम्र 21 वर्ष है, जबकि उस लड़की को जिसे आरोपी ने तस्वीर भेजी उसकी उम्र 16 वर्ष है। पुलिस को की गई रिपोर्ट में कहा गया कि चौधरी ने युवती को  छह अश्लील तस्वीरें भेजी थीं। 

गिरफ्तार आरोपी माहिर चौधरी न्यू जर्सी के मिडलसेक्स काउंटी का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद चौधरी को नेवार्क संघीय अदालत में अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश आंद्रे एस्पिनोसा के समक्ष पेश किया गया। अदालत के आदेश पर अब उन्हें ( माहिर चौधरी) हिरासत में रखा गया।
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related