ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

गंभीर अपराधों में भारतीय नागरिक समेत कई गिरफ्तार, शटडाउन के बीच ऐक्शन

गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक का नाम वरिंदर सिंह है, जिसे 5 किलो से ज्यादा कोकीन की तस्करी की साजिश में दोषी पाया गया था।

वरिंदर सिंह / DHS

अमेरिका में चल रहे फेडरल गवर्नमेंट शटडाउन के बीच इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) एजेंसी ने कई गंभीर अपराधों में दोषी विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है।

अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) के मुताबिक, ICE की टीमों ने उन अपराधियों को पकड़ा है जिन पर बलात्कार, बच्चों के यौन शोषण और ड्रग तस्करी जैसे गंभीर आरोप हैं। गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक का नाम वरिंदर सिंह बताया गया है, जिसे बोस्टन (मैसाचुसेट्स) में 5 किलो से ज्यादा कोकीन की तस्करी की साजिश के मामले में दोषी पाया गया था।

DHS की असिस्टेंट सेक्रेटरी ट्रिशिया मैक्लॉफलिन ने कहा, डेमोक्रेट्स के कारण सरकार बंद है, लेकिन ICE के बहादुर अधिकारी बिना वेतन के भी सड़कों से बलात्कारियों, बाल शोषकों और ड्रग तस्करों को हटाने का काम कर रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि डेमोक्रेट्स सरकार को फिर से चालू करें ताकि हमारे अधिकारी अपनी मेहनत की तनख्वाह पा सकें।

यह भी पढ़ें- ट्रम्प ने कहा- रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत, UK ने लगाए प्रतिबंध

ICE की कार्रवाई में इक्वाडोर, मेक्सिको और अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हैं, जिन पर बलात्कार और बाल शोषण के आरोप हैं।

सरकारी शटडाउन को अब 16 दिन हो चुके हैं। इससे हजारों फेडरल कर्मचारी या तो बिना वेतन के काम कर रहे हैं या छुट्टी पर भेजे गए हैं। बावजूद इसके, ICE और अन्य एजेंसियों के अधिकारी अब भी देश की सुरक्षा से जुड़ा जरूरी काम कर रहे हैं, जिनमें हिंसक अपराधियों की गिरफ्तारी शामिल है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video