ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

जॉर्जिया की विधायिका ने अमेरिकी हिंदुओं को दिया डबल तोहफा, अब धूमधाम से मनेगी दिवाली

जॉर्जिया राज्य विधायिका ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दो प्रस्ताव पास किए हैं। जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन पी. केम्प के उस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है, जिसमें अक्टूबर 2024 को हिंदू हेरिटेज मंथ के रूप में मनाने का प्रस्ताव किया गया है।

जॉर्जिया राज्य विधायिका ने दिवाली और हिंदू विरासत माह को लेकर प्रस्ताव पास कर दिए हैं। पास किए हैं। / X @CoHNAOfficial

अमेरिका के जॉर्जिया में इस साल अक्टूबर के महीने को हिंदू हेरिटेज मंथ और 1 नवंबर 2024 को दिवाली दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जॉर्जिया स्टेट सीनेट ने इस संबंध में गवर्नर ब्रायन पी. केम्प के ऐतिहासिक प्रस्ताव पर मंजूरी की मुहर लगा दी है। 

Comments

Related