ADVERTISEMENT

पेरिस ओलंपिकः निशानेबाजी में हैट्रिक लगाने से बस एक कदम दूर मनु भाकर

25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मेजर वेरोनिका 592 के स्कोर के साथ क्वालीफायर में शीर्ष पर हैं जबकि मनु भाकर 590 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गई हैं। शनिवार को अब मेडल राउंड होगा।

मनु भाकर 590 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। / X @OlympicKhel

भारत की नई स्पोर्ट्स आइकन मनु भाकर 2024 के पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में लगातार तीसरा पदक जीतने से बस एक कदम दूर हैं। 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में वह हंगरी की मेजर वेरोनिका से महज दो अंक पीछे रह गई हैं। 

मेजर वेरोनिका 592 के स्कोर के साथ क्वालीफायर में शीर्ष पर हैं जबकि मनु भाकर 590 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गई हैं। वेरोनिका के प्रिसीशन में 294 और रैपिड में 298 अंक हैं, वहीं मनु प्रिसीशन में 294 और रैपिड में 296 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं। 

भारत की ही एक अन्य शूटर ईशा सिंह 581 के स्कोर के साथ 18वें स्थान पर हैं। ईशा ने प्रिसीशन शूट के आखिरी लैप में परफेक्ट 100 स्कोर किया था। लेकिन ऊपर जगह बनाने में नाकाम रहीं। 

निशानेबाजी में पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाली मनु भाकर की नजर अब अपने लगातार तीसरे ओलंपिक पदक पर है। वह शानदार फॉर्म में हैं। प्रिसीशन राउंड में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। रैपिड राउंड में भी उन्होंने एकाग्रता से अपनी जगह बनाई और 298 के स्कोर के साथ मेडल राउंड में पहुंच गईं। 

117 सदस्यीय भारतीय दल के लिए निशानेबाजी में सबसे ज्यादा मेडल मिले हैं। इस खेल में भारत के खाते में तीन कांस्य पदक आए हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत और मिश्रित टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में भारत को तीसरा स्थान दिलाया है। 

अब मनु भाकर शनिवार को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के मेडल राउंड में पदक के लिए निशाना साधेंगी। क्या वह इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने का सिलसिला आगे बढ़ा पाएंगी, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related