ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

न्यूयॉर्क में ‘द स्टोरीटेलर यूनिवर्स फिल्म फेस्टिवल’ का भव्य आगाज

‘द स्टोरीटेलर यूनिवर्स फिल्म फेस्टिवल’ स्वतंत्र सिनेमा और नई सोच को समर्पित एक सशक्त वैश्विक मंच के रूप में उभरता नजर आ रहा है।

‘द स्टोरीटेलर यूनिवर्स फिल्म फेस्टिवल’ / nstagram/@thestoryteller.u

भारतीय मूल के फिल्मकार और अभिनेता वेंकट साई गुंडा ने न्यूयॉर्क सिटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बुटीक सिनेमा इवेंट ‘द स्टोरीटेलर यूनिवर्स फिल्म फेस्टिवल’ के पहले संस्करण की शुरुआत की। इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य दुनिया भर के स्वतंत्र कहानीकारों और नए व नवाचारी सिनेमाई स्वर (Innovative Cinematic Voices) को मंच देना है।

फेस्टिवल का पहला लाइव आयोजन 17 जनवरी को न्यूयॉर्क के द प्रोड्यूसर्स क्लब में एक अंतरंग और बुटीक माहौल में हुआ। इस कार्यक्रम में कई देशों से आए फिल्मकारों, कलाकारों और सिनेमा प्रेमियों ने हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान फिल्म स्क्रीनिंग, रचनात्मक चर्चाएं और एक विशेष अवॉर्ड सेरेमनी भी आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया मास्टर्स: पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने पहले राउंड में दर्ज की जीत

इस फेस्टिवल का मुख्य फोकस मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी प्रामाणिक कहानियों पर रहा। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यहां उन फिल्मों को प्राथमिकता दी गई जो भावनात्मक और रचनात्मक रूप से दर्शकों से जुड़ती हैं, न कि केवल मुख्यधारा के व्यावसायिक फार्मूलों का अनुसरण करती हैं।



This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related