ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

शिकागो में MAFS का वार्षिक गाला, सामुदायिक सेवा और सांस्कृतिक एकता का शानदार उत्सव

कार्यक्रम में कांग्रेसी सदस्य राजा कृष्णमूर्ति, इलिनॉय स्टेट प्रतिनिधि मिशेल मसमैन, होआन ह्विन, मेरी किलॉफ, पॉला मैकॉम्बी, स्वेता बायड और कई अन्य व्यवसायिक व धार्मिक नेताओं ने भाग लिया।

MAFS का वार्षिक गाला / image provided

मेट्रोपोलिटन एशियन फैमिली सर्विस (MAFS) ने अपना बहुप्रतीक्षित वार्षिक गाला नेपरविल स्थित द मैट्रिक्स क्लब में भव्य रूप से आयोजित किया। इस आयोजन में भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, मिडिल ईस्ट, यूरोपीय और हिस्पैनिक समुदायों सहित 800 से अधिक मेहमान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। कार्यक्रम सामुदायिक सेवा, सांस्कृतिक विविधता और साझा मूल्यों के उत्सव के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम में कांग्रेसी सदस्य राजा कृष्णमूर्ति, इलिनॉय स्टेट प्रतिनिधि मिशेल मसमैन, होआन ह्विन, मेरी किलॉफ, पॉला मैकॉम्बी, स्वेता बायड और कई अन्य व्यवसायिक व धार्मिक नेताओं ने भाग लिया। यह आयोजन MAFS की 33 वर्षों की सामुदायिक सेवा को समर्पित था।

यह भी पढ़ें- Americans4Hindus Week, अमेरिकी राजनीति में हिंदू पहचान का आह्वान

संगीत और संस्कृति की जादुई शाम
पांच घंटे चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और पुरानी यादों की झलक देखने को मिली। शाम की खास पेशकश रही निच एंटरटेनमेंट इंक. द्वारा पेश किया गया राज कपूर को समर्पित संगीतमय ट्रिब्यूट शो, जिसमें कलाकारों ने राज कपूर के स्वर्ण युग के अमर गीतों को जीवंत कर दिया। प्रसिद्ध नृत्यांगना मधुरा साने ने A Journey in Rhythm नामक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

MAFS वार्षिक गाला की तस्वीरें / image provided

दीप प्रज्वलन और मंगल वंदना से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसका नेतृत्व MAFS के डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमार ने किया। उनके साथ आचार्य प्रयागराज हुले और बोर्ड सदस्यों ने मंच साझा किया। आचार्य हुले के वैदिक मंत्रोच्चार और गणेश वंदना ने पूरे सभागार को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। अपने स्वागत भाषण में डॉ. कुमार ने कहा, सरकारी सहयोग आवश्यक है, लेकिन समुदाय का सामूहिक समर्थन ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवाओं की रीढ़ है। यह हमारे समाज की जिम्मेदारी है कि हम इन कार्यक्रमों को जीवित रखें। उन्होंने सभी दानदाताओं और समर्थकों का आभार जताया जिन्होंने MAFS के मिशन को आगे बढ़ाने में योगदान दिया।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बढ़ा सहयोग
इलिनॉय डिपार्टमेंट ऑन एजिंग की निदेशक मेरी किलॉफ ने SNAP (फूड स्टैम्प्स) में कटौती को लेकर चिंता जताई और कहा कि ऐसे समय में MAFS जैसी संस्थाएं बुजुर्गों के लिए जीवनरेखा साबित हो रही हैं। कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने डॉ. कुमार को “Saintly Leader” की संज्ञा देते हुए कहा, अगर आप किसी मुसीबत में हैं, तो 1-800-Santosh डायल करें। उन्होंने दक्षिण एशियाई अमेरिकियों के योगदान की प्रशंसा की और कमजोर वर्गों के हितों के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सामुदायिक पुरस्कार और साझेदारी सम्मान
कार्यक्रम में MAFS की ग्रांट निदेशक रोशिता पांडे ने बीते वर्ष की उपलब्धियां साझा कीं, जिनमें University of Illinois at Chicago के साथ डिमेंशिया से जूझ रहे साउथ एशियाई परिवारों के लिए संसाधन तैयार करने की साझेदारी शामिल रही। पुरस्कार वितरण सत्र में मेयर पॉला मैकॉम्बी, मार्ला फ्रॉन्कजैक, और दिवंगत डॉ. श्रीराम सोंटी को सामुदायिक सेवा और नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया।

फंडरेजिंग में मिला भरपूर समर्थन
डॉ. मोनाली देसाई और डॉ. अस्थाना के आग्रह पर उपस्थित अतिथियों ने उदारतापूर्वक दान दिया, जिससे MAFS ने अपना फंडरेजिंग लक्ष्य हासिल कर लिया। कार्यक्रम का संचालन मधुरा साने और दिपांगी पांड्या कुमार ने किया, जिन्होंने पूरे आयोजन को जीवंत और यादगार बना दिया। संगीत, संस्कृति और सेवा की यह शाम “A Gala to Remember” साबित हुई, जहां हर दिल सामुदायिक भावना और सेवा के रंग में रंग गया।

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video