ADVERTISEMENTs

'बिल SB 509 कम करेगा भारतीय अमेरिकियों की सुरक्षा', HAF का दावा

कैलिफोर्निया का बिल SB 509 उन विदेशी सरकारों या एजेंटों पर नियंत्रण करने के लिए है, जो कैलिफोर्निया में रहने वाले लोगों को धमकाने, निगरानी या फिर दबाव बनाने का कार्य करते हैं।

बिल SB 509 का HAF विरोध कर रहा है.। / HAF

हिंदुओं सहित प्रवासी भारतीयों ने कैलिफोर्निया सीनेट विधेयक, SB 509 सीनेट के दोनों सदनों से पास हो गया है। ट्रम्प सरकार का दावा है कि इस बिल के जरिए कैलिफोर्निया के लोगों को धमकाने, उनकी जासूसी करने या फिर किसी बाह्य दबाव से बचाया जा सकेगा। वहीं दूसरी इस बिल को लेकर कुछ विपक्षी दलों ने ट्रम्प सरकार को निशाने पर लिया है। आलोचकों का कहना है कि इसके जरिए अप्रवासी समुदायों को निशाना बनाया जा सकता है।

हाल ही में कैलिफोर्निया विधानसभा में पास हुआ बिल SB 509 चर्चा में है। इसे दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है। हालांकि हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन समेत कुछ अन्य सामुदायिक संगठन इसके विरोध में हैं। कैलिफोर्निया HAF ने एक बयान जारी कर इसकी तीखी आलोचना की। एक्स पर एक पोस्ट में संगठन ने कहा, कैलिफोर्निया के विधानमंडल के दोनों सदनों ने हाल ही में अत्यधिक विवादास्पद, अत्यधिक संशोधित SB509 विधेयक पारित किया है, जो भारत और भारतीय अमेरिकियों के "अंतरराष्ट्रीय दमन" के लिए लोगों को प्रेरित करता है।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video