ADVERTISEMENT

लीसेस्टर यूनिवर्सिटी और भारत की ये प्रमुख कंपनी आईं साथ, शोध कार्यों को मिलेगा बढ़ावा

इस साझेदारी से लीसेस्टर स्पेस पार्क और यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में चले रहे शोध कार्यों को बढ़ावा मिलेगा और मटीरियल साइंस, इंजीनियरिंग व सस्टेनेबल टेक्नोलोजी में महत्वपूर्ण प्रगति संभव हो सकेगी। 

लीसेस्टर यूनिवर्सिटी और भारतीय कंपनी AEGION के बीच रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की गई है। / Image - University of Leicester

लीसेस्टर यूनिवर्सिटी ने भारत की प्रमुख मटीरियल इंजीनियरिंग व धातु विज्ञान कंपनी AEGION से हाथ मिलाने का ऐलान किया है। लीसेस्टर स्थित स्पेस पार्क में अनुसंधान क्षमताओं को विस्तार देने के उद्देश्य से यह रणनीतिक सहयोग किया गया है। 

इस साझेदारी से लीसेस्टर स्पेस पार्क और यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में चले रहे शोध कार्यों को बढ़ावा मिलेगा और मटीरियल साइंस, इंजीनियरिंग व सस्टेनेबल टेक्नोलोजी में महत्वपूर्ण प्रगति संभव हो सकेगी। 

AEGION को एयरोस्पेस, परमाणु और अंतरिक्ष प्रणालियों के लिए स्पेशल ग्रेड धातुओं की कास्टिंग और निर्माण में विशेषज्ञता हासिल है। वह मेटलर्जी, फटीग एनालिसिस, ड्यूरेबिलिटी और नई मटीरियल केमिस्ट्री विकसित करने के लिए प्रसिद्ध है। 

एजियन की अत्याधुनिक एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और रैपिड प्रोटोटाइप सर्विस से लीसेस्टर विश्वविद्यालय में 3डी स्कैनिंग और एडवांस मैन्यूफैक्चरिंग की शोध परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा। 

लीसेस्टर के स्पेस पार्क में कमर्शियल एंड इनोवेशन के प्रमुख विनय पटेल ने इस साझेदारी को लेकर कहा कि हम अपने समुदाय में एजियन को शामिल करके बहुत खुश हैं। हम एडवांस मटीरियल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में वर्ल्ड लीडिंग रिसर्च और इनोवेशन के लिए मिशन मोड में जुटे हैं। अत्याधुनिक तकनीक और सस्टेनेबिलिटी में एजियन की विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता हमारे मिशन से पूरी तरह मेल खाती है। 

एजियन की डायरेक्टर समृद्धि शूर ने इस साझेदारी के रणनीतिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्पेस पार्क लीसेस्टर में ऑफिस खुलने से हमारे शोध एवं विकास कार्यों में तेजी आएगी और महत्वपूर्ण सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। 

एजियन के आने के बाद स्पेस पार्क लीसेस्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करने वाली कंपनियों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। कंपनी के अन्य उल्लेखनीय भागीदारों में रोल्स रॉयस, एयरबस और अर्थ सेंस शामिल हैं।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related