ADVERTISEMENT

एप्पल ने एयरटेल से मिलाए हाथ, भारत में यूजर्स एप्पल म्यूजिक और वीडियो का मुफ्त में ले सकेंगे मजा

यह खबर ऐसे समय आई है जब वॉल्ट डिज़्नी और रिलायंस के 8.5 बिलियन डॉलर के विलय को प्रतिस्पर्धा आयोग ने मंजूरी दे दी है।

भारत में एयरटेल के प्रीमियम ग्राहकों को एप्पल प्लस का कंटेंट मुफ्त मिलेगा। / REUTERS/Dado Ruvic

भारत में दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के प्रीमियक ग्राहक अब मुफ्त में एप्पल की म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए एप्पल और एयरटेल के बीच समझौता हो गया है। इससे अमेरिकी दिग्गज कंपनी को दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में हजारों ग्राहकों तक पहुंच मिल सकेगी।

Apple TV+ का ज्यादातर कंटेंट अंग्रेजी भाषा में है। भारत के 28 अरब डॉलर के मीडिया एवं मनोरंजन मार्केट में वह एक छोटा खिलाड़ी है। लेकिन अब उसे एयरटेल के जरिए बड़ा बाजार मिलने जा रहा है। उसका मुकाबला Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और मुकेश अंबानी के JioCinema से होगा। 

यह खबर ऐसे समय आई है जब वॉल्ट डिज़्नी और रिलायंस के 8.5 बिलियन डॉलर के विलय को प्रतिस्पर्धा आयोग ने मंजूरी दे दी है। इन दोनों की अपनी एक-एक स्ट्रीमिंग सर्विस है। एयरटेल और एप्पल की डील वैल्यू का हालांकि कंपनियों ने खुलासा नहीं किया है। 

एयरटेल ने एक बयान में कहा है कि एयरटेल के प्रीमियम वाईफाई और पोस्टपेड प्लान के साथ ऐप्पल टीवी+ का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। एप्पल म्यूजिक एयरटेल के विंक म्यूजिक ऐप के मौजूदा प्रीमियम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। हालांकि एयरटेल इसे बंद करने जा रही है। 

सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया हैकि एप्पल के लिए इस सौदे का मकसद अपनी डिजिटल सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है। इसमें एयरटेल उसका मदद कर सकता है क्योंकि 28.1 करोड़ ग्राहकों के साथ वह भारत का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो टेलीकॉम 48.9 करोड़ यूजर्स के साथ पहले नंबर पर है।

Apple TV+ की स्ट्रीमिंग सर्विस ने अब तक इन-हाउस कंटेंट पर फोकस करने के साथ स्ट्रीमिंग लैंडस्केप में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसमें टेड लासो, द मॉर्निंग शो और स्लो हॉर्स जैसी अपनी ओरिजिनल सीरीज प्रमुख हैं। भारत और विदेशों में अधिकांश प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म यूजर्स को अन्य स्टूडियो की पुरानी फिल्में और टीवी शो दिखाते हैं। साथ में अपने कुछ कंटेंट भी शो करते हैं। 

एयरटेल अगले कुछ दिनों के भीतर नए टैरिफ प्लान की घोषणा करेगा जिसमें मुफ्त ऐप्पल टीवी+ सेवाएं शामिल होंगे। इस वक्त ऐप्पल टीवी+ सर्विस अमेरिका में 9.99 डॉलर प्रति माह और भारत में 99 भारतीय रुपये पर मिलती है। एप्पल म्यूजिक में 100 मिलियन गानों की लाइब्रेरी है।

हालांकि अंबानी के जियोसिनेमा के प्लान की शुरुआत 29 रुपये प्रति माह से होती है। वह मुफ्त में क्रिकेट कंटेंट भी प्रदान करता है। वहीं नेटफ्लिक्स की शुरुआत 149 रुपये मंथली टैरिफ से होती है।

रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के डेटा के मुताबिक, भारत के 69 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स में से 6% एप्पल के हैं। बाकी बाजार में सैमसंग और शाओमी यूजर्स का वर्चस्व है जो गूगल एंड्रॉइड पर बेस्ड हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related